यातायात पुलिस की पहल : 5 दिनों तक करेंगे समझाइश, उसके बाद जीरो टॉलरेंस पर कार्यवाई
सड़क पर यातायात नियमो का पालन नहीं करने वालो को उदयपुर की ट्राफिक पुलिस अगले पांच दिन यानी 23 से 27 सितम्बर तक मित्रता पूर्व तरीके से समझाइश करेगी. इस बीच कोई चालन नै काटा जायेगा.
पांच दिनों बाद 28 सितम्बर से यातायात नियमों की पालना नही करने वालो के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुये सख्ती से कार्यवाही की जाएगी.
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा ने बताया कि उदयपुर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू, सुगम व बेहतर बनाने हेतु शहर में ट्राफिक नियमो के प्रति यह जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि अभियान के तहत वाहन चालको को वाहन से संबंधित सभी कागजात के महत्व बताते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण कार्ड अपडेट करने की मौके पर जांच कर सलाह दी जाएगी ।
अभियान के दौरान वाहन चालको से मित्रवत व्यवहार करते हुए आगामी 5 दिनो तक किसी भी प्रकार का चालान नही बनाया जायेगा व हेलमेट नही पहनने वालो को फूल देकर तथा 3 सवारी दुपहिया वाहन में तीसरी सवारी को उतारकर चॉकलेट देकर पैदल रवाना कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
अन्य यातायात नियमों की पालना नही करने वालो को भी मित्रवत व्यवहार करते हुये उनके फूल व चाॅकलेट देकर समझाइश की जायेगी।
रतन चावला पुलिस उप अधीक्षक, यातायात शाखा, शिप्रा राजावत वृताधिकरी वृत नगर पूर्व, तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम, भूपेन्द्रसिंह वृताधिकरी गिर्वा व समस्त थानाधिकरी इस अभियान में शामिल रहेंगे.
उदयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की जा है कि अगले 5 दिनों में पुलिस का सहयोग कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर भविष्य में यातायात नियमो की पालना करे।