उदयपुर के प्रकाश को मिला वैडिंग फ़ोटोग्राफी बेस्ट रनर अप अवार्ड
उदयपुर 22 सितम्बर। शहर के युवा फोटोग्राफर प्रकाश चुण्डावत को मुम्बई में आयोजित आल इंडिया वैडिंग फोटोशूट प्रतियोगिता में बेस्ट रनर अप अवार्ड प्राप्त हुआ है।
मुम्बई के ताज होटल में देश की नामचीन संस्था वैडिंग सूत्रा के अगुवाई में आयोजित इस समारोह में देश भर के वैडिंग फोटोग्राफर के प्रविष्टियों को आमंत्रित किया गया था। उसमें उदयपुर के प्रकाश चुण्डावत और महावीर को बेस्ट रनरअप अवार्ड प्राप्त हुआ है।
प्रतियोगिता के जूरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर शरीक हुए थे।