दुपहिया वाहन चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल 1 स्कूटी जब्त

हिरण मगरी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 मोटरसाइकिल व 01 स्कुटी बरामद की है.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवराज सिंह ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी ओने की रिपोर्ट पेश की थी जिस  वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 531/22 धारा 379 भादस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।  

हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त  पर्वत नायक उर्फ लक्की पिता सुरेश निवासी आजाद नगर, भोपामगरी सेक्टर 03, व मुकेश पिता परथा जी राणाावतों का आकोला, कानोड, हाल आजाद नगर, भोपामगरी, को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में दोनों अभियुक्तों ने दुपहिया वाहन चोरी करना कबुल किया। अभियुक्तों ने प्रकरण के अलावा अन्य दुपहिया वाहन चोरी करना भी बताया जिस पर अभियुक्तांे की निशादेही पर प्रकरण का माल मशरूका सहीत कुल 03 मोटरसाइकिल व 01 स्कुटी बरामद की गई। अभियुक्तों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।  

Related post