आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने किया जन संवाद

 आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने किया जन संवाद

उदयपुर पुलिस द्वारा आगामी दीपावली पर्व के मध्यनजर सूरजपोल व घण्टाघर थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों, शान्ति समिति सदस्यों, पुलिस मित्रों व सुरक्षा सखियों एवं मौतबीरान की जन संवाद मीटिंग का आयोजन किया गया.

उदयपुर पुलिस द्वारा आगामी दिनांे में आने वाले धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर विकाश शर्मा के निर्देशन में ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर के सुपरविजन में इस जन संवाद का आयोजन सूरजपोल थाना क्षेत्र के तेरापंथ भवन, नाईयों की तलाई में व घण्टाघर थाना क्षेत्र के होटल गोविंदम पैलेस में किया गया।

जन संवाद मीटिंग में शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व, दलपत सिंह थानाधिकारी सूरजपोल व नरपतसिंह चारण थानाधिकारी घण्टाघर उपस्थित रहे।

जन संवाद मे दीपावली के त्यौहार पर आमजन द्वारा आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने, यातायात के नियमो का पालना करने, अपने दुपहिया / चार पहीया वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करने, पटाखो को चलाने के दौरान सावधानी रखने, आपराधिक घटनाओ एवं अपराधियों की अविलम्ब पुलिस को सूचना देने तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

Related post