सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में मनाया दीपावली समारोह
शुक्रवार दिनांक 21/10/2022 उदयपुर के न्यू भूपालपुरा, स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दीपावली समारोह – 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ लक्ष्मी पूजन से किया गया व विद्यालय की छात्राओं द्वारा भव्य नृत्य प्रस्तुति दी गई।
अन्तर्दलीय थाली सज्जा प्रतियोगिता के अन्र्तगत सोलह पूजन थालियाँ विभिन्न प्रकार से सजाई गई।
थाली प्रस्तुतीकरण तथा रंगोली व मांडणे में सभी दलों द्वारा अलग-अलग पारंपरिक तरीके अपनाए गए थे। थाली सज्जा में सेफ्रान हाउस तथा ग्रीन हाउस – प्रथम, येलो हाउस – द्वितीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में बहुत सी प्रतियोगिताएँ थी। इनमंे से विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग वर्ग में पारम्परिक परिधान के लिए पुरस्कार दिए गए। अध्यापकों के लिए श्रेष्ठ पारम्परिक परिधान व अध्यापिकाओं के – श्रेष्ठ परिधान, श्रेष्ठ कंगन, श्रेष्ठ केशसज्जा, श्रेष्ठ बिंदी, श्रेष्ठ आभूषण व आकर्षक व्यक्तित्व के लिए पुरस्कृत किया गया।