रॉकवुड्स स्कूल में मनाया दीपोत्सव

 रॉकवुड्स स्कूल में मनाया दीपोत्सव

चित्रकुट नगर स्थित रॉकवुड्स स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ दीपावली कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंशु कोठारी, संस्था संरक्षिका अलका शर्मा, संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति, महालक्ष्मी आरती व गायन द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय में अन्तरसदन रंगोली व थाली सजाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रागंण की सजावट विद्यार्थियों द्वारा की गई। विभिन्न 20 अलग–अलग थालों की सजावट विभिन्न सदन द्वारा की गई। फलेमलेस कुकिंग व कक्षा सजावट की प्रतियोगिता भी रखी गई।

संस्था संरक्षिका अलका शर्मा द्वारा विभिन्न त्याहारों को रीति-रिवाज़ से मनाने की हिदायत दी। स्टाफ व विद्यार्थियों के लिए रेम्प वॉक आयोजित किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक हनी लखेरा व चन्द्रवीर सिंह थे।

Related post