राह चलती महिलाओं से लूटपाट के 2 आरोपी गिरफ्तार

 राह चलती महिलाओं से लूटपाट के 2 आरोपी गिरफ्तार

28 फरवरी की रात 10.30 पर खांजीपीर से मल्लातलाई अपनी माता, और दो बच्चो को स्कूटी पर ले कर जा रही एक महिला का बैग छीन कर भागने के आरोप में हाथीपोल पुलिस ने दो उच्चक्को को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ कर गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार प्रार्थिया शेरेबनो ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि स्कूटी पर जाते हुए अचानक पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लडको ने उनकी माता का पर्स छीन लिया जिसमे 13 हज़ार रूपये नकद, एक मोबाइल फ़ोन आदि था, इस छीना झपटी में वे स्कूटी सहित नीचे गिर गए जिससे उन्हें और उनकी माताजी को चोटें भी आई.

हाथीपोल पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अनुसन्धान शुरू कर दो आरोपी मोतीलाल उर्फ़ सोनू और विकास निवासी आमेटो का वास, केलवाड़ा राजसमन्द हाल पालडी अम्बामाता को प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर पूछताछ की तो अभियुक्तों ने वारदात करना स्वीकारा. साथ ही यह भी बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी एम बी अस्पताल से चुराई थी.

अभियुक्तों पर पूर्व में भी लुट के कई प्रकरण दर्ज है

पुलिस टीम: उदय सिंह स उ नि, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल एवं हेमेन्द्र

Related post