उदयपुर में जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच थमा
उदयपुर रेड बना चैम्पियन, महिला शक्ति में दिखा अपार उत्साह
उदयपुर, 11 मार्च। जिला क्रिकेट संघ, वेदांता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को फिल्ड क्लब में हुआ। फाइनल मुकाबले में उदयपुर रेड की टीम ने उदयपुर ब्लू के साथ हुए मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर इस प्रतियोगिता के खिताब को जीता।
जिला स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का हो आयोजन: विधायक
समापन समारोह की मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने विजेता-उपविजेता टीम के साथ प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करने वाली सभी टीमों की बधाई दी और महिला शक्ति को संबल देने वाले इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने उदयपुर में जल्द ही जिला स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजन करवाने की भी मंशा जाहिर की तो कलक्टर ताराचंद मीणा ने प्रशासन एवं हिन्दुस्तान जिंक व अन्य सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से इस आयोजन को करवाने की घोषणा की।
कलक्टर ने दिया महिला खिलाडि़यों को प्रोत्साहन:
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने महिला खिलाडि़यों की हौसलाफजाई के लिए प्रत्येक टीम को 5100-5100 रुपये देने की घोषणा की और आगे भी इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।
11 साल की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लब्धि ने दिए 15 हजार रूपयेः
कार्यक्रम के दौरान उदयपुर की अंतर्राष्ट्रीय स्केटर एवं बेटी लब्धि सुराणा ने खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए 15 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान कर खेल भावना का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए चार दिवसीय आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से यह आयोजन सफल रहा है। आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे ताकि जिले की प्रतिभाओं को निखारते हुए उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने प्रशासन के सभी अधिकारियों सहित इस आयोजन से जुड़े हर शख्स का आभार जताया।
ये रहे मौजूद:
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी लालसिंह, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा, समाजसेवी पीयूष कच्छावा, जानवी कच्छावा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर मंचासीन थे। कार्यक्रम में समाजसेवी वीरेन्द्र वैष्णव, रियाज हुसैन, विनोद जैन, टीटू सुथार, जिला पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं खेल जगत से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।