राजपल्मोकोन- 2022 की कार्यशाला शुरू

 राजपल्मोकोन- 2022 की कार्यशाला शुरू

उदयपुर, 11 मार्च। आरएनटी मेडिकल कॉलेज, टीबी एवं चेस्ट विभाग व उदयपुर चेस्ट फीजिशियन्स की 3 दिवसीय राज्य स्तरीय 21वीं वार्षिक कॉन्फ्रेन्स के प्रथम दिवस आयोजित कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ एम्स नई दिल्ली के निदेशक पदमश्री डॉ. राणदीप गुलेरिया किया गया।

उन्होंने इस आयोजन की बधाई दी और भावी चिकित्सकों एवं रोगियों की सुविधार्थ इस कार्यशाला को उपयोगी बताया। उन्होंने आरएनटी प्राचार्य डॉ. पोसवाल का टी.बी. अस्पताल बड़ी को अत्याधुनिक उपकरणों की सौगात देने के लिए आभार प्रकट किया।

कार्यशाला में आरएनटी प्राचार्य ने अपने अनुभव साझा करते हुए चिकित्सालय में अत्याधुनिक उपकरणों एवं सुविधा विस्तार के बारे में जानकारी दी। डॉ. एस.के लुहाडिया ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में देश के अनुभवी एवं वरिष्ठ पल्मोनोजिस्टों ने ऑपरेशन संबंधी प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन किया, जिसे प्रदेश भर से आए लगभग 100 डॉक्टरों ने देखा।

पल्मोनरी विभाग के विभागाध्यक्षक एवं कॉन्फ्रेस के आयोजन अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र कुमार ने सभी चेस्ट विशेषज्ञों को इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक एवं शैक्षिक ज्ञान प्रदान करने की बात कही। अंत में आयोजन सचिव डॉ. महेश महीच ने आभार जताया।

Related post