लालघाट पर युवक की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार
हाथीपोल थाना पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व लालघाट पर एक युवक की हत्या के आरोप में 2 लोगो को गिरफ्तार किया है.
हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि मृतक युवक के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसमे 6 मई की रात 11.30 बाजे मोहम्मद इदरिश निवासी महावतवाड़ी के साथ रामपाल मोची, विक्की कालिया, सुमित सोनी एवं अन्य 2-3 लोगों ने तलवार व सरियों से मारपीट की । मारपीट से इदरीश के सिर में गम्भीर चोट आई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर मंजित सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर व तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल मय टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गई।
इसी दौरान सुचना मिली कि प्रकरण में अभियुक्त पकंज सुहालका उर्फ रामपाल निवासी गणेश घाटी घंटाघर व सुमित सोनी निवासी बदुजी का दरवाज़ा जगदीश चौक दोनो गोगुन्दा होते हुये जोधपुर की तरफ भागने की फिराक में देवाली होते हूये रानी रोड की तरफ आ सकते है। इस पर टीम ने रानी रोड क्षेत्र मे घेराबंदी कर दोनो को गिरफ्तार किया ।
अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाकर रिमांड पर लिया गया है जिनसे हत्या के लिए उपयोग में लिए गए हथियारों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे व शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा लगातार प्रयास जारी है।
टीम सदस्यः- योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल, हिम्मत सिहं स.उ.नि. थाना हाथीपोल, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल, हेमेन्द्र सिंह थाना हाथीपोल, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिहं व कांस्टेबल जिग्नेश- थाना घटांघर।