मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मावली और गंगूकुंड में महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मावली और गंगूकुंड में महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के मावली कस्बे एवं उदयपुर शहर के आयड़ स्थित गंगूकुंड में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और यहां पर लोगों को राहत देने के लिए की गई व्यवस्थाओं और दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।  

आज सुबह डबोक एयरपोर्ट से सीधे मावली पहुंचे मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मावली में लगाए गए महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से शिविर की प्रगति के संबंध में चर्चा करते हुए शिविर में आने वाले हर आशार्थी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद किया और उनको मिली राहत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों की परिवेदनाओं को भी सुना। मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया और हर लाभार्थी इस विशेष अभियान के लिए मुख्यमंत्री का आभार जता रहा था।

संवेदनशील और प्रतिबद्ध है राज्य सरकार :
शिविर अवलोकन पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हर तबके को राहत देने के लिए संवेदनशील और प्रतिबद्ध है । सरकार ने हर वर्ग के उत्थान को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक योजनाएं दी हैं। पहला सुख निरोगी काया के संदेश को उद्घाटित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर उसे बेहतर से बेहतर निःशुल्क इलाज मिले इसके लिए हमने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किया है जिसे देशभर में अनूठी योजना के रूप में सराहना मिली है।

सरकार के अभियान का पूरा-पूरा लाभ उठाएं :
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों के हितों के ध्यान में रखते हुए हमने यह राहत कैंप कार्यक्रम चलाया है जिसके माध्यम से लोगों को सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते है कि सुस्वास्थ्य के साथ आप लोगों को पर्याप्त राशन मिले, उचित दाम में सिलेण्डर सुलभ हो, पशुओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए, जरूरतमंद को रोजगार मिले, सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को चलाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को राहत प्रदान करने में यह अभियान सफलता की ओर अग्रसर है और सभी जगह लोग उत्साह के साथ इस अभियान का पूरा लाभ उठा रहे है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा फायदा उठाएं। यह  सरकार आपको महंगाई से राहत के गारंटी दे रही है।

500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेजा जाएगा :
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रदेशवासियों को मजबूत बनाना है। स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात देने के साथ-साथ शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें 500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेजा जाएगा। उन्होंने शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया।

मुख्यमंत्री ने मावली को दी कई सौगातें :
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मावली से उनका 40 साल पुराना प्रेम है। मावली क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई सौगातें प्रदान की। इसके तहत मुख्यमंत्री ने मावली के गर्ल्स कॉलेज को पीजी कॉलेज में क्रमोन्नत करने, मावली को नगरपालिका बनाने, खेमली को  पंचायत समिति बनाने, घाटा और इंटाली में पीएचसी को सीएचसी बनाने, बाकोलिया बांध की डीपीआर बनाने तथा मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणाएं की।

गरीब को गणेश मानकर सेवा कार्य कर रहे मुख्यमंत्री -डोटासरा
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए 19 हज़ार 500 करोड़ का महंगाई राहत पैकेज दिया, जो एक ऐतिहासिक निर्णय है। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए कई व्यवस्थाएं की है। डोटासरा ने कहा कि राहत कैम्प और योजनाएं पुण्य का कार्य है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब को गणेश मानकर सेवा कार्य कर रहे है। जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत संवेदनशील है। डोटासरा ने उदयपुर के महंगाई राहत कैम्प की बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए कलक्टर ताराचंद मीणा और टीम की सराहना की।

अर्जुन की विलक्षण प्रतिभा को सराहा

मावली कैम्प में मुख्यमंत्री ने खेमपुर मावली के प्रतिभावान छात्र अर्जुन गाडरी से भी मुलाकात की और मुख्यमंत्री ने कहने पर अर्जुन ने फिर एक सांस में 50 जिलों के नाम सुनाएं। मुख्यमंत्री ने अर्जुन को प्रोत्साहन राशि देकर की विलक्षण प्रतिभा सराहना की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 50 जिलों की घोषणा के अगले ही दिन अर्जुन ने सभी जिलों के नाम एक साथ सुनाए थे और अर्जुन का यह वीडियो वायरल होने एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने अर्जुन से वीडियो कॉल पर बात कर उसकी हौसलाफजाई की थी।

इससे पूर्व आज सुबह मुख्यमंत्री सुबह हवाई मार्ग से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, सज्जन कटारा सहित अन्य प्रबुद्धजन उनके साथ थे। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व एसपी विकास शर्मा भी सम्पूर्ण भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ रहे।

Related post