पालनहार लाभार्थी: मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

 पालनहार लाभार्थी: मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

उदयपुर, 3 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी उत्सव के दौरान उदयपुर के लाभार्थियों को लगभग 5 करोड़ 78 लाख रुपए का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया। उन्होंने जिले में माह जून के 22,492 लाभार्थियों को 2.33 करोड़ रुपए एवं माह जुलाई में 22,963 लाभार्थियों को 3.45 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने उदयपुर के कई लाभार्थियों से संवाद किया।

लाभार्थियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार :
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने उदयपुर नगर निगम सभागार से वीसी से जुड़ी जिले की पालनहार योजना की लाभार्थी प्रेमकुंवर झाला से संवाद किया। श्रीमती झाला ने बताया कि उसकी विधवा पेंशन 750 से बढकर 1000 रुपए हो गई है। इसके अलावा वह दो बच्चों ऋषिराज झाला एवं अनंत झाला का भरण पोषण कर रही है जिनकी पालनहार पेंशन 1000 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने दोनों बच्चों से भी बात की।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलक्टर ताराचंद मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, पार्षद अरूण टांक, दिनेश श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Related post