मुख्यमंत्री ने लिया जनाना अस्पताल के पुराने भवन का जायजा

 मुख्यमंत्री ने लिया जनाना अस्पताल के पुराने भवन का जायजा

नवीन भवन का निर्माण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश

उदयपुर, 13 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में जनाना अस्पताल के पुराने भवन का जायजा लिया। उन्होंने इसके जीर्णोद्धार व नवनिर्माण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 1956 में निर्मित अस्पताल के क्षतिग्रस्त पुराने भवन की वर्तमान स्थिति तथा भावी कार्ययोजना के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा व पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक शर्मा ने प्रस्तावित भवन और सुविधाओं के संबंध में तकनीकी जानकारी दी।

श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आवश्यकता होने पर और राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, रवीन्द्रनाथ टैगोर (आर.एन.टी.) मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, महाराणा भूपाल (एम.बी) चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related post