सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार का उद्घाटन

 सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार का उद्घाटन

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वाधान में राजस्थान राज्य शतरंज संघ व चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार सेक्टर चार स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में प्रारंभ हुई.

लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि सेमिनार में भारत के 9 राज्यों के कुल 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं इस सेमिनार के उद्घाटन फीडे लेक्चरर स्वप्नील बांसोड और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के उपाध्यक्ष भावेश पटेल ने किया।

राजस्थान राजस्थान संघ के सदस्य व लेकसिटी के सचिव विकास साहू व नीलेश कुमावत द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया । चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहू ने बताया कि 2 दिनों के सेमिनार में कल आधे सेशन के बाद इन 40 प्रतिभागियों का परीक्षण लिया जाएगा।

Related post