सीडलिंग में मातृ दिवस का आयोजन

 सीडलिंग में मातृ दिवस का आयोजन

सपेटिया स्थित सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 के विद्यार्थियों की माताओं को विद्यालय परिसर में आमंत्रित किया गया।

बच्चों द्वारा मां को समर्पित कविताएं, गीत , नृत्य तथा सुविचारों की  प्रस्तुति दी गई जिसने सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सभी आगंतुक माताओं ने अपने बच्चो के साथ मिलकर क्राफ्ट कार्य, फायर लेस कुकिंग एवं फन गेम्स का आनंद लिया।अभिभावकों हेतु यह अनुभव बिलकुल अनूठा था।

कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों में कुछ ने क्राफ्ट से नवीन वस्तुओं का निर्माण किया तो कुछ विद्यार्थियों ने मंडाला आर्ट ,चित्रकारी, कार्ड आदि के द्वारा अपनी मां को मदर्स डे समर्पित किया।

कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने अपने कला के कौशल को प्रदर्शित करते हुए 3D कार्ड, व्यर्थ सामान से नवीन वस्तुओं तथा कार्ड का निर्माण किया तो कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने  डूडल आर्ट के माध्यम से मां को समर्पित अपनी भावनाओं व संदेशो को A3  चार्ट पर उकेरा।

विद्यालय प्राचार्या कीर्ति माकन ने सभी माताओं को आने वाले मातृ दिवस की बधाइयां दी व उनके नन्हे-मुन्ने एवं सीडलिंग नौनिहालों के द्वारा किए गए प्रस्तुतीकरण पर बहुत-बहुत आशीष दिया।

Related post