ज्वैलरी की दुकान पर हुई नकबजनी का पर्दाफाश  2 अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 42 वारदातो का खुलासा

 ज्वैलरी की दुकान पर हुई नकबजनी का पर्दाफाश  2 अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 42 वारदातो का खुलासा

शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान पर हुई नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, साथ ही अभियुक्तों द्वारा की गई करीब 42 वारदातों का भी खुलासा किया है.

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि 9 जुलाई को सेक्टर 4 स्थित न्यू आर के ज्वेलर की दुकान से अज्ञात चोर सोने के जेवरात वजन करीब 100 ग्राम, चांदी के जेवरात वजन करीब 15 किलो, करीब 20 हजार रूपये कैश व आर्टीफिषियल ज्वैलरी चोरी करके ले गये. रिपोर्ट मिलने पर पुलिस द्वारा अनुसन्धान शुरू किया गया. टीम द्वारा तकनीकी सहायता से वारदात में लिप्त  कमलेश पिता रामाजी निवासी उटिया भाटा, नाल, गोगुन्दा, उदयपुर एवं कमलेश पिता वजा निवासी नीचली मोकी, गोगुन्दा, उदयपुर को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

वारदात का तरीका

अभियुक्तों ने अपने फरार साथीयों के साथ मिलकर सबसे पहले एक पिकअप को भुवाणा सेलिब्रेशन माॅल के सामने से चुराया फिर 2 दिन बाद योजनाबद्ध तरीके से सेक्टर नं. 4 स्थित न्यू आरके ज्वैलर्स की दुकान पर रात्रि करीबन 2 बजे चोरी की. अभियुक्तों ने पिकअप को दुकान के आडे लगा कर दुकान के बाहर लगे कैमरे के वायर तोड़ दिए फिर साबल एवं सरिये से दुकान के लगे चैनल गेट एवं शटर को तोडकर दुकान में रखे सोने, चांदी एवं आर्टिफीशियल ज्वैलरी, करीबन 20 हजार रूपये कैश, डीवीआर एवं तोडे गये ताले भी चुराकर लेकर गये।

स्वीकारी कई वारदाते

अभियुक्तगण द्वारा अपने फरार साथियों के साथ मिलकर निम्न वारदाते करना भी स्वीकार किया है।

01. भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल के पास से दिनांक 08.07.2022 को पिकअप चोरी करना।

02. दिनांक 09.07.2022 की रात्रि को थाना गोगुन्दा क्षैत्र में बरोडिया में स्थित शराब की दुकान से रात्रि के समय शराब चोरी करना।

03. गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा अपने साथी अभियुक्तगणों के साथ मिलकर 21 शराब की दुकान से शराब, 12 ज्वैलरी की दुकान से जेवरात, व 07 किराणे की दुकानो से राषन का सामान व रूपये चोरी करना स्वीकार किया। उक्त वारदाते अभियुक्तों द्वारा जिला राजसमन्द के आमेट, केलवा, नाथद्वारा, राजनगर एवं उदयपुर के गोगुन्दा, झाडोल, ओगणा एवं उदयपुर शहर में करना स्वीकार किया।

आरोपियों द्वारा पूर्व में दर्ज मामले  

अभियुक्त कमलेष पिता रामा के विरूद्ध वर्ष 2020 में थाना अम्बामाता में चन्दन चोरी के 06 प्रकरणो में गिरफ्तार हो चालान हुआ है।

अभियुक्त कमलेष पिता वजाराम के विरूद्ध वर्ष 2021 में थाना गोगुन्दा पर पोक्सो एवं बलात्कार के प्रकरण में गिरफ्तार हो चालान हुआ है।

टीम सदस्यः-

रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी, बसन्तीलाल स.उ.नि., कांस्टेबल रामजीलाल, मुकेश कुमार, किरण कुमार, लोकेश रायकवाल साइबर सेल, कांस्टेबल सुरेन्द्र थाना गोगुन्दा, कांस्टेबल परमार सैनी थाना गोगुन्दा.

Related post