लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित 4 गिरफ्तार
सूरजपोल थाना पुलिस ने लूट के आरोप में एक महिला सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकडे गए सभी आरोपी उदयपुर से बाहर के है और मौज शौक के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया.
सूरजपोल थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि प्रार्थी कपिल निवासी मास्टर कॉलोनी अम्बामाता अपने सोने के बिस्किट बेचने के लिए ऑनलाइन एक महिला के संपर्क में आया जिसने उसे रंगनिवास बुलाया जहाँ महिला ने धोखे से सोने के बिस्किट छीन कर वही पास खड़ी कार में पहले से इंतजार कर रहे अपने साथियों को दे दिया. छीना झपटी में कार सवार अभियुक्त भाग गए पर प्रार्थी ने महिला को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर व शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत पूर्व के सुपरविजन में लीला राम थानाधिकारी सूरजपोल मय टीम द्वारा प्रकरण में अभियुक्ता दीपिका कंवर पत्नी रिषीपाल सिंह निवासी पाली को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता से घटना को अन्जाम देने वाले अन्य अभियुक्तों के बारे में पता कर अभियुक्त 01. फिरोज खान पिता नजीर मोहम्मद निवासी सावा, सेडवा जिला बाडमेर 02. मोहम्मद साहिद उर्फ राजू पिता मोहम्मद अयुब निवासी हेदर कोलोनी, जिला पाली व 03. महेश पिता भंवर लाल निवासी ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, पाली को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. साथ ही लुटे गए सोने का बिस्किट, वजन 50 ग्राम को जब्त किया.
अभियुक्तों से पुछताछ में बताया कि उक्त घटना को अपने शौक पूरे करने के लिये पाली निवासी महिला जो अपने पति से अलग रह रही थी को गैग मे शामिल कर अंजाम दिया।
टीम सदस्यः- लीलाराम थानाधिकारी सूरजपोल, लाल शंकर स.उ.नि. हेड कांस्टेबल शरीफ खान, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, सुमेर सिंह, महिला कांस्टेबल रेखा