पानी के टैंक में मिले 4 कोबरा साँप

 पानी के टैंक में मिले 4 कोबरा साँप

शहर के मल्लातलाई स्थित एक मकान में पानी के टैंक में एक साथ 4 कोबरा सांप मिले जिन्हें वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम् सिंह राठौड़ द्वारा रेस्क्यू किया गया.

राठौड़ ने बताया कि उन्हें टैंक में साँप होने की सूचना मिली जिसपर वे अपनी टीम के मुकेश के साथ मौके पर पहुँचे वहां जाकर देखा तो कोबरा साँप के चार बच्चे पानी के टैंक के अंदर तैर रहे थे चारो साँपो को सुरक्षित पानी से निकाल कर जंगल मे छोड़ दिया गया

पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि बरसात के दिनों में कोबरा, रसल वाइपर, चेकर कील बेक, वुल्फ स्नेक, कूकरी स्नेक के बच्चे शहर और आसपास निकल रहे है. लोग अक्सर साँपो के छोटे बच्चो को नजरअंदाज कर देते है पर जहरीले साँपो के बच्चे के काटना भी जानलेवा हो सकता है इसलिए अभी बारिश के दिनों में काफी सावधानी बरते.

पदम सिंह राठौड़ ने लोगो से अपील की है कि सापो के आबादी या घरों में आने पर 9414234826 या 9829597722 पर सूचना दे

Related post