सविना क्षेत्र में युवक ने की आत्महत्या
सविना थाना क्षेत्र के श्रीनाथ नगर निवासी एक युवक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार मृतक 25 वर्षीय खुशवंत माली कूरियर कंपनी में काम करता था. दिनांक 19 अगस्त को वह नाईट ड्यूटी करके सुबह अपने घर आया और सोने के लिए कमरे में गया. सुबह करीब 11 बजे जब खुशवंत के पिता ने खिड़की से कमरे में झाँका तो खुशवंत पंखे से लटका मिला.
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नही लग पाया हैं, मामले की जांच जारी हैं.