खुद की मौत का स्वांग रचा विवाहिता भागी प्रेमी के साथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उदयपुर की नाई थाना पुलिस ने 2 सगी बहनों सहित तीन लोगो को झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने एवं पुलिस को गुमराह करने के आरोप में दस्तयाब किया है. मामला प्रेम प्रसंग का है जहाँ, एक विवाहिता ने प्रेमी संग भागने के लिए अपनी बहन के साथ मिल खुद की मौत का स्वांग रचा.
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि वल्लभनगर निवासी भाग्यश्री बोल्या (24) ने नाई थाने में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बहन शालीनी कोठारी अलसिगढ़ तालाब में डूब गई है. जिसके बाद पुलिस, नागरिक सुरक्षा टीम, एवं स्थानीय लोगो ने 4 दिनों तक तालाब में सर्च ऑपरेशन किया पर गुमशुदा शालिनी कोठारी का पता नहीं चला.
इसके बाद पुलिस ने अन्य परम्परागत व तकनीकी तरीको से छानबीन की तो पता चला कि दोनों बहने अलीपुरा भोपालपुरा निवासी एक व्यक्ति के संपर्क में है जिसका नाम नितेश प्रजापत है, पुलिस द्वारा नितेश प्रजापत से पूछताछ की तो पूरी कहानी का पर्दाफाश हो गया. गुमशुदा शालिनी तालाब में नहीं डूबी थी बल्कि नितेश के ही साथ अलसीगढ़ से छुपते छुपाते भाग निकली थी और उसकी बहन भाग्यश्री ने पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा गुमराह किया.
पुलिस की आम जन से अपील: प्रशासन या पुलिस को झूठी खबर देकर या अफवाह फैलाकर जनता की सेवा के असल कार्य से ध्यान भटकाकर गुमराह नहीं करें. अपने नागरिक कर्तव्यों का सही मायने में पालना करें.