पेसिफिक में मैनेजमेंट गेम्स के साथ कॉमर्स संकाय के सत्र का आगाज़

 पेसिफिक में मैनेजमेंट गेम्स के साथ कॉमर्स संकाय के सत्र का आगाज़

पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिजनेस स्टडीज काॅलेज में नए सत्र में विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडक्शन कार्यक्रम मंे विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2022-23 में प्रवेश लिया है उनका प्राध्यापकों एवं सीनियर विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बीबीए,  बी.कॉम. और जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों का परिचय करवाया गया।

इंडक्शन कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. अनुराग मेहता ने विद्यार्थियों को सेल्फ मोटिवेशन पर महत्वपूर्ण टिप्स दिये। साथ ही डॉ. मेहता ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि छोटे-छोटे लक्ष्यों के साथ हम बड़े लक्ष्य तक कैसे पहँुचे उसके लिये बारह मूल सिद्धान्तों को भी साझा किया।

सहायक प्रोफेसर नीलिमा बजाज एवं डॉ प्रियंका चैधरी ने विद्यार्थियों को विभिन्न मैनेजमेंट गेम्स करवाये जिससे विद्यार्थियों को फोकस बढ़ाने और टाइम मैनेजमेंट स्किल सीखने को मिली। वहीं सहायक प्रोफेसर डॉ उदित वार्षणेय ने आउटडोर गेम्स में ग्लास पिरामिड गेम्स के साथ नवआगन्तुकों को टीम मैनेजमेंट का प्रयोग करवाया। 

गौरतलब है कि पीआईबीएस में बी. काॅम, बीबीए कोर्स के विषय विशेषज्ञों द्वारा एबीएसटी, बिजनेस एडमीनिस्टेªशन और बिजनेस मैनेजमेंट के साथ काॅम्पीटीटीव परीक्षाओं की तैयारी भी करवायी जाती है, जिससे विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही सरकारी नौकरी में जाने के काबिल बन जाता है। मीडिया में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में बताया गया कि वर्तमान और भविष्य में इस क्षेत्र में नये लोगों की काफी आवश्यकता है।

इंडक्शन में सीएस खगेश जोशी ने विद्यार्थियों का काॅलेज के प्राध्यापकों से परिचय करवाया तथा कोर्स और सिलेबस की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्वेता चैहान ने किया।

Related post