उस्ताद करन सिंह मेमोरियल लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू

 उस्ताद करन सिंह मेमोरियल लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू

उस्ताद करण सिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायाम शाला, एमडीएस स्कूल व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चैस, इंडियन चैस स्कूल की मेजबानी में चैस इन लेकसिटी के तत्वाधान में उस्ताद करण सिंह स्मृति लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे  शुरू  । इस प्रतियोगिता मे कुल 141 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथी श्री हेमन्त शर्मा, श्री मंगेश्वर वैश्णव, श्रीमती पूर्णिमा जैन, के. डी. भारद्वाज, पूर्व एस. पी. (यू.पी. पूलिस), राजीव भारद्वाज जी, प्रसुन्न जी भारद्वाज थे।

प्रतियोगिता के मुख्य निणार्यक निलेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता कुल 2 गुपो मे आयोजित हुई जिसमें कुल 5 चक्र खेले जाएंगे। मुख्य निणार्यक निलेश कुमावत के अनुसार प्रतियोगिता के 3 चक्र के पश्चात परिणाम इस प्रकार रहे – गुप ‘ए‘ – जेनिल परमार ने धनान्जय शुक्ला को, कियाना परिहार ने जलज कसारा को, एकांश श्रीमाली ने निहार पटेल को, अमय जैन ने रेयांश उपाध्याय को, चैतन्य लोहार ने विवान पराशेर को हराकर 3 अंक के साथ बढत बनाए हुए है, दिव्यांश जैन ने आयुशमान को, तनुज चैधरी ने आयत बजाज को हराया व धैर्य चैधरी ने दर्श राठी के साथ ड्राॅ कर 2.5 अंक अर्जित किए।

ग्रुप ‘बी‘ – पल्लव चैधरी ने गग्नेश गौर को, हार्दिक दक ने गौतम शिवकरन को, हिमांशु त्रिवेदी ने मानस मुनेत को, ज्योति मेहरा ने पर्व जैन को, शिखर करन ने आयुश मुनेत को, श्रीवत्सवा पाण्डया ने अनय जैन को, दर्शिल चित्तौडा ने तन्मय समधानी को हराकर 3 अंक के साथ व यजत व्यास ने सहदेव सिंह झाला को हराकर, अनिरूद्व साहु ने ध्रुव कालानी से, तुशार डामोर ने इब्राहिम अली से, समर्थ याग्निक ने साहु मितांश से ड्राॅ कर 2.5 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।

Related post