खेरोदा पुलिस: मोटरसाइकिल पर डोडा चुरा तस्करी करते अभियुक्त को पकड़ा
ज़िले की खेरोदा पुलिस ने एक व्यक्ति को करीब 12 किलो से ज्यादा अवैध डोडा चूरा परिवहन करते गिरफ्तार किया है, साथ ही अबियुक्त की मोटरसाइकिल जब्त की गई है, मामले दर्ज अग्रिम अनुसंधान जारी है.
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खेरोदा थानाधिकारी प्रवीण सिंह मय टीम 1 अक्टूबर को वासुदेव होटल के सामने, हाइवे रोड सरहद भटेवर पर नाकाबंदी की गई थी.
इसी दौरन चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक हिरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल पर आगे विमल पान मसाला का एक थैला रखा हुआ, संदिग्ध लगने पर चालक को रुकने का ईशारा कियागा तो एक बार उसने बाइक धीमी की पर अचानक नाकाबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया पर पुलिस दल ने पकड लिया.
बैग की तलाशी ली तो उसमे अफीम डोडा चुरा भरा मिला। जिसका वजन 12 किलो 600 ग्राम था । जिसे जब्त कर अभियुक्त कन्हैयालाल उर्फ बबलू निवासी कीर खेडा, हथियाना, कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया ।