हेड कांस्टेबल का सड़क पर युवक को पीटते हुए विडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित
उदयपुर यातायात पुलिस द्वारा 1 अक्टूबर से यातायात नियमो का सख्ती से पालन करवाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नियमो का उल्लंघन करने वालो पर जीरो टॉलरेंस के तहत चालानी कार्यवाई की जा रही है.
सडको, चौराहों पर पुलिस टीम वाहन चालको को रोक कार्यवाही कर रही है, इसी सिलिसिले में रविवार को शहर के बोहरा गणेश इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान प्रतापनगर थाने के एक हेड कांस्टेबल द्वारा एक व्यक्ति को पीटने का मामला सामने आया है.
एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिए गए विडियो में पुलिस टीम चेकिंग के दौरान एक युवक से बात करते हुए अचानक हेड कांस्टेबल युवक को थप्पड़ मारने लगता है.
घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया.
एक तरफ उदयपुर पुलिस अधीक्षक पॉजिटिव पुलिसिंग से जनता का विश्वास जीतने का प्रयास कर रहे है दूसरी तरफ इस तरह की घटनाओ से जनता में पुलिस का विश्वास कम और खौफ ज्यादा देखने मिलता है.
घटना का विडियो हमारे इन्स्ताग्राम अकाउंट @UdaipurwaleOfficial पर देखें