सुपरमार्केट रूट्स ने हिरण मगरी में शुरू किया अपना चौथा स्टोर
कई बड़ी मल्टीनेशनल रिटेल कंज्यूमर ब्रांड के बीच उदयपुर वासियों का पसंदीदा एवं विश्वसनीय लोकल ग्रोसरी एवं सुपर मार्केट रूट्स ROOTS ने उदयपुर में अपना चौथा नया स्टोर हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित बीएसएनएल रोड पर शुरू किया है.
सुपर मार्केट का शुभारम्भ उप महापौर पारस सिंघवी द्वारा रविवार 2 अक्टूबर को किया गया.
रूट्स के संस्थापक शब्बीर हुसैन कानोड़ वाला ने बताया कि उदयपुर में हाथीपोल, नवरत्न काम्प्लेक्स और शोभागपुरा के बाद शहर के उपनगर हिरण मगरी सेक्टर 3 में रूट्स का स्टोर यहाँ और आसपास रह रहे है शहर वासियों के लिए ग्रोसरी, ड्राई फ्रूट्स, डेली यूटिलिटी, कन्फेक्शनरी, क्राकरी कटलरी सहित सेंकडो उत्पाद बेस्ट रेट में उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबध्ह है.
रूट्स के अली असग़र कानोड़ वाला ने बताया कि रूट्स बेहतर दाम में फ्रेश प्रोडक्ट्स के साथ उच्चतम ग्राहक सेवा को हमेशा प्राथमिकता देता आया है. शब्बीर हुसैन ने बताया कि उदयपुर में इस चौथे स्टोर के अलावा रूट्स का एक स्टोर भीलवाड़ा में भी है.
उदयपुर के हाथीपोल में एक किराणा दुकान से शुरू हुआ रूट्स बदलते समय के साथ एक मल्टी प्रोडक्ट सुपर मार्केट के रूप में जाना जाने लगा. यहाँ ज़्यादातर देशी विदेशी टॉप ब्रांड्स के घरेलू उत्पाद आसानी से मिल जाते है.