बाइक सवार उच्चको ने की चैन स्नैचिंग
शहर में आज भूपालपुरा थाना क्षेत्र में ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट के पास चैन स्नैचिंग की वारदात हुई है.
बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार एक 57 वर्षीया महिला के गले से 2 तोला सोने की चैन छीन ली और इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, बाइक सवार फरार हो गये.
पुलिस के अनुसार, मैना जैन, निवासी पाठो की मगरी अपनी स्कूटी पर ओरिएंटल पैलेस की तरफ से जा रही थी, सुनसान रास्ते पर 2 बाइक सवार अचानक पीछे से आये और सोने की चैन छीन ली.
इलाके में लगे सीसीटीव कैमरे की मदद से पुलिस जांच कर रही है.
रिपोर्ट: सोहैल खान