सेलिब्रेशन मॉल के बाहर से स्कूटी चोरी करने वाला शातिर चोर पकड़ा गया

 सेलिब्रेशन मॉल के बाहर से स्कूटी चोरी करने वाला शातिर चोर पकड़ा गया

अक्सर भुवाना स्थित सेलिब्रेशन मॉल के बाहर से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाएं सामने आरही थी, ख़ास कर एक्टिवा चोरी, आखिरकार चोर सुखेर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया और करीब एक दर्जन से ज्यादा एक्टिवा की चोरिया कबूल की.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ का निवासी आरोपी फरहास खान बेल्ट और पर्स की फेरी लगाते लगाते स्कूटी चोरी करने लग गया, वह सेलिब्रेशन मॉल के बाहर से पार्क की हुई एक्टिवा चुराता और अपने किराये के मकान के पास एक खाली प्लाट में छुपा देता, फिर बहुत ही कम दामो में बेच दिया करता.

पुलिस ने कैसे पकड़ा

पुलिस को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद, आई पी एस रंजीता शर्मा के नेतृत्व में सुखेर पुलिस ने मॉल के बाहर एवं आसपास लोगो पर कड़ी नज़र रखी, बेल्ट बेचने वाले एक युवक की हरकते संदिग्ध लगी, जब उसकी गतिविधि पर गौर किया गया तो पता चला कि वह रोज़ अलग अलग एक्टिवा पर आता है.

21 नवम्बर को जब वह मॉल के बाहर एक स्कूटी को स्टार्ट कर ही रहा था कि पुलिस ने उससे पूछताछ की जिस पर उसने अपना नाम फरहास खान बताया पर स्कूटी के पेपर नहीं दिखा पाया, जिस पर उसे थाने ले जा कर पूछताछ की तो चोरी की वारदाते कबूल कर दी.

ओने पोने दामो में बेच देता स्कूटी

स्कूटी चुराने के बाद नंबर और कलर बदल देता, किसी को 20 तो किसी को 10 हज़ार में बेचीं स्कूटी, तीन खरीदारों को भी डीटेन किया गया. अब तक 13 चुराई हुई स्कूटी जब्त की गयी है.

Related post