नाश्ते का ठेला लगाने वाले के पास मिले 6 लाख के नकली नोट
जिला स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने अम्बामाता थाना क्षेत्र से आज दो लोगो के पास 6 लाख रूपये के नकली नोट बरामद कर गिरिफ्तार किया है, आरोपियों में से एक नाश्ते का ठेला लगाता है. पुलिस अब इससे जुड़े दूसरे कई पहलुओ पर सगन जांच में जुट गयी है.
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपी ठेला चालक सद्दाम और उसका सहयोगी अमीन उर्फ़ सोनू कोटड़ा छावनी निवासी, हाल सज्जन नगर निवासी है. सद्दाम, सज्जन नगर में ही नाश्ते का ठेला लगाता है.
मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के बाद स्पेशल टास्क फ़ोर्स की टीम ने आज सद्दाम के ठेले पर दबिश दी, और तलाशी में 500-500 रूपये के कुल 6 लाख रूपये के नकली नोट बरामद किये.
पुलिस अब इसमें जुड़े अन्य लोगो के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट: सोहेल खान