Digiqole Ad Digiqole Ad

NASA की चाँद पर पानी की खोज में एहम भूमिका निभाती उदयपुर की बेटी नसीम रंगवाला

 NASA की चाँद पर पानी की खोज में एहम भूमिका निभाती उदयपुर की बेटी नसीम रंगवाला

नासा के वैज्ञानिको को चाँद पर पानी होने के अहम प्रमाण मिले, इस खोज में नासा के सोफिया SOFIA (Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy) जो की अन्तरिक्ष में उड़ने वाली सबसे बड़ी ऑब्जर्वेटरी और टेलिस्कोप है का बहुत बड़ा योगदान रहा.

SOFIA की मदद से वैज्ञानिको को इस बात पर बहुत हद तक भरोसा हो गया कि चाँद की पूरी सतह पर पानी होने की सम्भावना है न कि सिर्फ उन्ही कुछ हिस्सों में जो दूसरे हिस्सों से ज्यादा ठन्डे है.हम सभी जानते है कि नासा अन्तरिक्ष की खोजबीन करता रहता है, और ब्रह्माण्ड में छुपी जानकारियों को दुनिया से साझा करता है जो ज्ञान के साथ अक्सर हमे उत्साहित भी कर देता है.

पर इस बार हमारे लिए इससे भी ज्यादा उत्साह वर्धक है इसी खोज का अहम हिस्सा बनी उदयपुर की बेटी नसीम रंगवाला.

नसीम नासा की वैज्ञानिक है, 26 अक्टूबर को वे उन चारो वैज्ञानिको में से एक थी जिन्होंने चाँद पर पानी की सम्भावना होने का खुलासा दुनिया के सामने किया था.नसीम रंगवाला, नासा की कैलिफ़ोर्निया में सिलिकोन वेली स्थित एमेस रिसर्च सेंटर में कार्यरत SOFIA की प्रोजेक्ट साइंटिस्ट है.

नसीम उन 90 वैज्ञानिको में से भी एक है जिन्हें 2017 में SOFIA में उड़ान भरने का मौका मिला था, एक बार फिर से बता दे कि SOFIA विश्व की सबसे बड़ी हवाई ऑब्जर्वेटरी है.

10 घंटे के इस हवाई सफ़र में SOFIA ने 5000 मील पूरे किये और आसमान में 45000 फिट के एल्टीट्युड पर पहुँच गयी जहा अन्तरिक्ष से आने वाली इन्फ्रारेड रेडिएशन ब्लाक हो जाती है, इसी उंचाई से टेलेस्कोप के ज़रिये मंगल गृह, आकाशगंगा जिसे हम गैलेक्सी भी कहते है की साफ़ तस्वीरे मुमकिन है.नसीम बताती है कि यह एक टेस्ट प्रोजेक्ट था, अपनी फ्लाइट को पूरी करने के बाद sofia द्वारा ली गयी तस्वीरे और जानकारिय जुटाई जा रही थी तभी चाँद की सतह का निरिक्षण किया गया, उस एल्टीट्युड से उस समय चाँद सबसे नज़दीक और साफ़ दिखाई दे रहा था.

नसीम रंगवाला उदयपुर में पली बढ़ी, पिता फखरुद्दीन रंगवाला उदयपुर में रंग का व्यवसाय करते है, नसीम ने सेंट मेरिज से 12वी कर, मुंबई के विल्सन कॉलेज से ग्रेजुएशन की फिर ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी से एमएससी और रटगर यूनिवर्सिटी से एस्ट्रोफिजिक्स में डॉक्टरेट.

नासा ज्वाइन करने से पहले नसीम यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो में रिसर्च एसोसिएट के पद पर थी. एक साक्षात्कार में नसीम ने बताया कि 2021 के बसंत में SOFIA फिर से उड़ान भरने की सम्भावना है, और फिर से नसीम रंगवाला इसमें सवार हो उदयपुर को गौरवान्वित करेंगी.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *