लेकसिटी के सुधाकर व कियाना नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
पंजाब शतरंज संघ की मेजबानी में गोल्डन वैली रिसोर्ट पटियाला संगरूर पंजाब में होने वाली 10वीं राष्ट्रीय एमेचर शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी उदयपुर से राजस्थान की नन्हीं रेटेड खिलाड़ी कियाना परिहार व रेलवे में कार्यरत सुधाकर इस प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर से खेलेंगे.
चैस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि 18 फरवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें राजस्थान से भी कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं यह प्रतियोगिता रेटिंग 2300,2000,1700 में आयोजित हो रही है.
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 18 से 22 फरवरी तक इस प्रतियोगिता में कुल 9 चक्र खेले जाएंगे लैकसिटी से शतरंज प्रशिक्षक व लेकसिटी के सचिव विकास साहू ने बताया की इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाएँ दी और राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।