द रेडिएंट एकेडमी ने मनाया स्थापना दिवस
उदयपुर के बहुप्रतिष्ठित संस्थान द रेडिएंट एकेडमी ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया .एकेडमी ने गत वर्षो में आईआईटी – जेईई , नीट , एनटीएसई , बोर्ड एवं ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उदयपुर टॉपर के साथ ही सर्वाधिक चयन दिए ।
आईआईटी जेईई में साहिल सैफी, नीट में अदिति हिंगर उदयपुर टॉपर एवं अपूर्व सामोता एनटीएसई में राजस्थान टॉपर रहे है। हाल ही में घोषित एसटीएसई में ईशा कोठारी उदयपुर टॉपर रही। रेडिएंट एकेडमी के अनुभवी अध्यापकों के द्वारा हजारों बच्चों को इंजीनियरिंग (आईआईटी, बिट्स, एनआईटी), मेडीकल (नीट), काॅमर्स (सी.ए.,सीएस) एवं आॅलम्पियाड (केवीपीवाय, एनटीएसई) में चयन के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
स्थापना दिवस पर पूजा के बाद बच्चो को पौधे देकर पेड़ो को उगाने का संदेश दिया गया । अंत में होटल प्राइड में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर आगामी वर्षों में भी बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए कठिन मेहनत करते रहने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम में रेडिएंट के प्ररेणास्त्रोत रमेश चन्द्र सोमानी एवं पुष्पा सोमानी मुख्य अतिथि रहे। संस्था के निदेशक कमल पटसारिया, नितिन सोहाने, जम्बू जैन एवं शुभम गालव ने शिक्षकों एवं अभिभावकों का अभिवादन कर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बताया कि अच्छे परिणाम के लिए रेडियेंट एकेडमी सदैव प्रयासरत है।