उदयसागर उपद्रव: मारपीट का मुख्य आरोपी राजू बन्ना सहित 3 गिरफ्तार

 उदयसागर उपद्रव: मारपीट का मुख्य आरोपी राजू बन्ना सहित 3 गिरफ्तार
  • तीन ग्रामीणों को पीटते हुए विडियो बनाया था
  • अभियुक्त ने ही आपसी रंजिश में विडियो कर दिया वायरल

प्रतापनगर थाना पुलिस ने गत दिनों उदयसागर किनारे मछली गोदाम में तीनो लोगो को बेरहमी से पीटने का विडियो वायरल करने व मारपीट के मुख्य अभियुक्त राजेंद्र सिंह उर्फ़ राजू बन्ना सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार वायरल विडियो 9-10 महीने पहले खुद अभियुक्तों द्वारा बनाया गया था पर कुछ दिनों पहले अभियुक्त राजू बन्ना एवं उसके साथी हीरालाल में हुई आपसी रंजिश के चलते हीरालाल ने ही विडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित युवको के समाज ने घटना का विरोध किया एवं कुछ उपद्रवियों द्वारा मछली गोदाम में आग लगा दी गई. साथ ही एक स्थानीय पत्रकार राजेश डांगी पर हमला कर घायल कर दिया था.

पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार करीब 9-10 माह पहले प्रार्थी लालुराम, रामलाल व नारू निवासी बिछडी नोहरा, उदयसागर की तालाब पर पाल के पास खड़े हुए थे तभी मछली निगरानी करने वाले कुछ लोग जीप में आये और तीनो पर मछली पकड़ने का आरोप लगते हुए पास बने गोदाम पर ले गए. जहाँ तीनो को बेरहमी से मारा पीटा गया.

प्रकरण दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने वारदात में शामिल अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर अषोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन में जरनैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर एवं प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह की नेत्रत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजु बना पिता महावीर सिंह निवासी गांव डाबडी, फतेहपुर जिला सीकर, नरेन्द्र सिंह पिता तखत सिंह निवासी मटुन, हिरणमगरी जिला उदयपुर व हीरालाल पिता केषुलाल निवासी उदयसागर चैराहा, प्रतापनगर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त हीरालाल पहले मछली ठेकेदार के पास ही काम करता था पर उसे नौकरी से निकाल दिया था और कुछ दिनों पहले राजू बन्ना ने हीरालाल की पिटाई कर दी थी जिससे रंजिश के चलते हीरालाल ने ही विडियो वायरल किया. साथ ही उपद्रवियों द्वारा हिंसात्मक घटना में भी हीरालाल शामिल था. हीरालाल प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

इस मामले में पुलिस ने 20 मई को यागवेन्द्र सिंह उर्फ दतु पिता उम्मेद सिंह निवासी मटुन, हिरणमगरी जिला उदयपुर व कमल पिता डालुजी निवासी मटुन, हिरणमगरी को गिरफ्तार किया था. ।

पुलिस टीम: दर्षन सिंह थानाधिकारी प्रतापनगर, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, किषन सिंह, कांस्टेबल राजुराम, नागेन्द्र सिंह, अचलाराम.

Related post