नीता कुंवर राव को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में पीएचडी की उपाधि
उदयपुर 21 मई , भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने नीतू कुंवर राव को पीएचडी (Ph.D.) (Doctor of Philosophy) की उपाधि प्रदान की l
नीतू ने “अ स्टडी ऑन द चैलेंजस फेसड बाय इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स इन इम्पार्टिंग इंग्लिश लैंग्वेज टू द स्टूडेंट ऑफ़ अपर प्राइमरी स्कूल ऑफ़ सिलेक्टेड रुरल एरियाज ऑफ़ उदयपुर डिस्ट्रिक्ट “ “(A Study on the challenges Faced by English Language Teachers in imparting English language to the students of upper primary school of selected Rural areas of Udaipur District ) विषय पर सामाजिक विज्ञानं एवं मानविकी संकाय के अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. अपर्णा शर्मा के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया l