उदयपुर पुलिस: साइबर ठगी के दो मामलो में 86,600 रूपये करवाए रिफंड

 उदयपुर पुलिस: साइबर ठगी के दो मामलो में 86,600 रूपये करवाए रिफंड

शहर की घंटाघर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के दो मामलो में सफलता हासिल करते हुए पीड़ितो के कुल 86,600 रूपये रिफंड करवाए.

थानाधिकारी श्याम सिंह रतनु ने बताया कि एक मामले में पीड़ित से बिजली के बिल ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर 99997 रूपये की ठगी की वही दूसरे मामले में मेक माई ट्रिप से होटल बुकिंग को कैंसिल करवाने के नाम पर 49995 रूपये की ठगी की.   

घटनाओ के विवरणः

केस 1

प्रार्थी हेमन्त शर्मा ने रिपोर्ट पेश की कि बिजली बिल नहीं भरने व बिजली कनेक्शन काटने का sms आया था। जिसमें दिये गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया तो उसने स्वयं को बिजली विभाग का अधिकारी होना बता बिल अपडेट करवाने के लिए एक एप डाउनलोड करवाया और क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की डिटेल मांग कर कुल 99997 रूपये की ठगी की।

केस 2

प्रार्थी हरीश कुमार मीणा ने रिपोर्ट पेश की कि मेक माई ट्रिप से होटल बुक की थी। जिसके केंसिल करने के लिए गुगल से मेकमाई ट्रिप एप्लीकेशन के हेल्पलाईन नम्बर सर्च कर कॉल किया तो उसने मोबाईल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवा डेबिट कार्ड की डिटेल व ओ.टी.पी. हासिल कर खाते से 49995 रूपये की ठगी की।

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा थानों में ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने व ठगी गई राशि को रिफण्ड कराने सम्बन्धी कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिस पर अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर व जितेन्द्र कुमार आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में श्याम सिंह रतनू थानाधिकारी घण्टाघर मय टीम द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

टीम द्वारा दोनों प्रकरणों में क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के लेनदेन का विवरण प्राप्त कर संबंधित गेटवे का पता लगा उसके नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर हेमन्त शर्मा के ठगी के प्रकरण में 65000 रूपये व हरीश मीणा के ठगी प्रकरण में 21600 रूपये रिफण्ड कराये।

टीम सदस्यः- श्याम सिंह रतनू थानाधिकारी घण्टाघर, कांस्टेबल सोहनसिंह (विशेष भूमिका)

Related post