जगदीश मंदिर के पुजारी को विदेश से धमकी देने वाला गिरफ्तार

 जगदीश मंदिर के पुजारी को विदेश से धमकी देने वाला गिरफ्तार

घंटाघर थाना पुलिस ने जगदीश मन्दिर के पुजारी को विदेश से धमकी देने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार साहिल पुजारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 9 नवम्बर की रातको उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से कॉल आये जिसमे अज्ञात द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. 

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास कुमार शर्मा द्वारा प्रकरण में आरोपी की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर व अभिषेक शिवहरे वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त विकास उर्फ वीर पटेल पिता मोगाराम पटेल निवासी झुथरी, खेरवाडा उदयपुर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने विदेश से इंटरनेट वोईस कॉल एप के माध्यम से प्रेम प्रसंग के कारण जान से मारने की धमकी देना बताया।

टीम सदस्यः- थानाधिकारी नरपतसिंह, भगवानलाल स.उ.नि, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल सोहन सिंह, बलदेव और सत्यपाल

Related post