जिला विधिक प्राधिकरण एवम् डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय द्वारा विधिक जागरूकता सेमिनार

 जिला विधिक प्राधिकरण एवम् डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय द्वारा विधिक जागरूकता सेमिनार

जिला विधिक प्राधिकरण, उदयपुर एवम् डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त्त तत्वधान में दिनाकं 19.01.2023 को राजस्थान महिला परिषद् गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर में “अपने अधिकारों को जानो” पर एक विधिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया.  जिसमे मुख्य वक्ता कुलदीप शर्मा, (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज) सचिव, जिला विधिक प्राधिकरण, उदयपुर एवम् वक्ता नवनीत सोलंकी, सहायक आचार्य, डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय, उदयपुर थे.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कुलदीप शर्मा द्वारा विधार्थियों को भारतीय संविधान में दिए मौलिक अधिकार एवं निति निर्देशक तत्वों के बारे में बताया.  वही बालिकाओ को बाल विवाह, घरेलु हिंसा, महिलाओं के प्रति अत्याचार, छेड़छाड़, अपराध, आशिष्टा एवं अभद्रता  से किस प्रकार कानूनी एवं सामाजिक रूप से से पर निबटा जाये एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दिये गए अधिकारों के बारे में मार्गदर्शन करते हुए यह भी बताया की अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे.

कार्यक्रम के दूसरे वक्ता नवनीत सोलंकी द्वारा विधार्थियों को साइबर क्राइम एवं सोशल मिडिया के द्वारा होने वाला अपराधों जैसे ईमेल फिशिंग, आइडेंटिटी थेफ़्ट, ओबसीन कंटेंट और ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा यह भी बताया की इस प्रकार के अपराध कारित होने पर भारतीय संविधान (Indian Constitution), सुचना प्रोधोगिकी अधिनियम (Information Technology Act),  2000, दंड प्रक्रिया संहिता (Indian Penal Code), 1860, स्त्री अशिष्ट रुपण (प्रतिषेध) अधिनियम ( Indecent representation of Women (Prohibition) Act), 1986 के तहत राहत प्रदान की जा सकती है |

कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों एवम अध्यापिकाओं द्वारा विधिक जागरूकता और मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में विभिन्न प्रशन पूछे गए जिसमे मुख्य वक्ता कुलदीप शर्मा द्वारा उनके सवालो का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया और जीवन के हर मोड़ पर कानून की पलना करने की भी हिदायत दी. इस नवाचार के पीछे डॉ अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा एवं राजीव सुराणा हैं जिसका मुख्य उद्देश्य इस नवाचार के जरिये जिले के सभी विद्यार्थियों को अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना हैं.

Related post