बर्ड रेस ने किया रोमांचित, जुटे पक्षी प्रेमी

 बर्ड रेस ने किया रोमांचित, जुटे पक्षी प्रेमी

वन विभाग की ओर से आयोजित उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के शुभारंभ से पूर्व बर्ड रेस’ का आयोजन हुआ। बर्ड रेस को जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा ने झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य वन सरंक्षक आर.के.खैरवा, उप वन सरंक्षक अजय चित्तौड़ा, डी.के.तिवारी, उप वन सरंक्षक कार्यालय संभागीय मुख्य वन सरंक्षक वन्यजीव उदयपुर, पक्षीविद्  विनय दवे, अरूण सोनी आदि उपस्थित रहे। बर्ड रेस हेतु 5 टीमें बनाई गयी जिनके टीम लीडर पक्षी विशेषज्ञ  उज्जवल दाधिच, कनिष्क कोठारी, विधान द्विवेदी,अनिल रोजर्स तथा देवेन्द्र मिस्त्री रहे।

टीम लीड़र्स ने अपने सदस्यों के साथ उदयपुर शहर के 50-55 किमी के दायरें में विभिन्न जलाशयों पर जाकर बर्ड वाचिंग की। इस बार विशेष रूप से सभी प्रतिभागी ई बर्डिग (ऑनलाईन तरीके से एप द्वारा) बर्ड वाचिंग करेगें तथा ऑनलाई डाटा एन्ट्री करेगें।

ई बर्डिंग होने से बर्ड वाचिंग के ट्रेक को भी देखा जा सकता है। ई बर्डिंग के दौरान सर्वाधिक पक्षियों को दर्ज करने वाली टीम को ज्यूरी द्वारा चयन करने के उपरान्त टीम को ओटीसी में आयोजित समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

Related post