राष्ट्रिय मुक्केबाजी में सेंट एन्थोनी के छात्राओ ने जीते पदक
सोनीपत हरियाणा में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चेंपिनशिप में उदयपुर के सेंट एंथनी सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत तथा कांस्य पदक जीते.
सी.बी.एस.सी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा बारह की छात्रा प्रांजल मेनारिया ने रजत पदक एवं कक्षा ग्यारह की छात्रा कृति चावरिया ने कांस्य पदक जीता ।
विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसुजा एवं समस्त स्टॉफ ने छात्राओं को बधाई प्रेषित की दोनो ही छात्राऐ सेंट एंथनी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक यश सिंह सिसोदिया एवं वंदना पावर की प्रशिक्षणार्थी है.