मजदूरी करने जा रही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार

 मजदूरी करने जा रही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार

परसाद थाना पुलिस ने मजदुरी कर घर पर लौट रही युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के आरोप में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परसाद में एक युवती ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह मजदूरी करने पैदल जा रही थी तभी रास्ते में 4 व्यक्तियों ने उसे पकड़ जबरन सामूहिक दुष्कर्म. किया साथ ही मोबाईल भी छिन लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा प्रकरण में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये थे। जिस पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), राजेन्द्रसिंह जैन वृताधिकारी सराडा के सुपरविजनमे परमेश्वर पाटीदार थानाधिकारी थाना परसाद मय टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान कर आरोपियों राकेश, संजय उर्फ काउआ, पिंटु उर्फ साहिल उर्फ शैलेष व पिंटु उर्फ संजय को गिरफ्तार किया गया व पिडिता का मोबाईल बरामद किया गया.

आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

पुलिस टीम: परमेश्वर पाटीदार थानाधिकारी थाना परसाद, हेड कांस्टेबल गंभीरसिंह, गोपाल जोशी, कांस्टेबल कैलाश कुमार, राहुल कुमार, रोहित.

Related post