कश्मीर में भारतीय सेना के साथ नारायण सेवा का शिविर
कश्मीर में कृत्रिम अंग माप व सर्जरी के लिए 150 से अधिक दिव्यांगों का चयन
उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले में दिव्यांगों के निःशुल्क कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) तैयार करने के लिए नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय शिविर के पहले दिन शनिवार को 150 से अधिक लोगों माप लिये गये एवं निःशुल्क सर्जरी के लिए चयन किया गया।
संस्थापक कैलाश मानव ने बताया कि आर्मी गुडविल सैकण्डरी स्कूल, माकगुंड में कृत्रिम अंग माप शिविर का उद्घाटन सेना में मेजर अनूप व केप्टन विपुल ने किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने उनका स्वागत करते हुए संस्थान के विविध निःशुल्क सेवा प्रकल्पों के माध्यम से 37 वर्षीय सेवा यात्रा की जानकारी दी। वुसन बटालियन कंगन व 34 असम राइफल्स के सहयोग से आयोजित शिविर में संस्थान की 15 सदस्य चिकित्सा व प्रोस्थेटिक एवं आॅर्थोटिक टीम सेवाएं दे रही है।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि कंगन, वाकूरा, लार, तुलमुल्ला, बाबा दरियादीन, हकीमगुंड, नुनेर, राकागुड सहित अनेक ग्रामीण कस्बों से दिव्यांग बच्चें, बूढे़ और महिलाएं पहुंच रहे है। जिन्हांेने हादसों में हाथ-पैर खो दिये। उन्होंने बताया कि शिविर में सेना के 70 जवानों की टीम भी सुरक्षा, भोजन व आवास की व्यवस्था में जुटी हुई है।