जिला जूनियर, सब- जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न, गौरव साहू बने स्ट्रांग मैन
उदयपुर, दिनांक 23 मई, जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में लव कुश इनडोर स्टेडियम में उदयपुर जिला जूनियर, सब -जूनियर, मास्टर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई l
प्रतियोगिता में स्ट्रांग मैन ऑफ उदयपुर का ख़िताब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू को घोषित किया गया, वही स्ट्रांग वूमेन ऑफ़ उदयपुर नीलम डांगी को दिया गया l जब कि सब -जूनियर स्ट्रांग बॉय ध्रुव प्रकाश नागदा एवं सब – जूनियर स्ट्रांग गर्ल का ख़िताब कीर्ति चौहान को दिया गया l
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने स्वर्ण, मोहित भट्ट ने रजत पदक जीता l
वही 59 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 517 .5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि चेतन चौहान ने रजत पदक व राहुल सिंह भाटी ने कांस्य पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने स्वर्ण पदक, संजय सोनी ने रजत पदक व स्वप्निल यादव ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में मननवीर सिंह ठाकुर ने स्वर्ण पदक व कुलदीप नागदा ने रजत पदक जीता l 83 किलो भार वर्ग में धीरज सेन ने स्वर्ण पदक, शैलेश कुमावत ने रजत पदक व विशाल भोई ने कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह राठौड़ ने स्वर्ण पदक, मितांशु सेन ने रजत पदक जीता l 120 किलो से अधिक भार वर्ग में दीपक डांगी ने स्वर्ण पदक जीता l
सब- जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में ध्रुव प्रकाश नागदा ने स्वर्ण पदक, नीव खूबचंदानी ने रजत पदक व पार्थ सोनी ने कांस्य पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में ध्रुव टांक ने स्वर्ण पदक , 74 किलोग्राम भार वर्ग में फरहान खान ने स्वर्ण पदक, 83 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ माल ने स्वर्ण पदक व कुलदीप सिंह ने रजत पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में हार्दिक दवे ने स्वर्ण पदक एवं 105 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक कुमावत ने स्वर्ण पदक जीता, वही 120 किलो भार वर्ग में निश्चय लोढ़ा ने स्वर्ण पदक व कुशाग्र गुर्जर ने रजत पदक जीता l
इसी तरह महिलाओं की जूनियर वर्ग में 52 किलोग्राम भार वर्ग में इशिका नेनावा ने स्वर्ण पदक, 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक व आंचल तेली ने रजत पदक जीता l 69 किलोग्राम भार वर्ग में गजल जैन ने स्वर्ण पदक, 76 किलोग्राम भार वर्ग में सोनिया पालीवाल ने स्वर्ण पदक व 84 किलोग्राम भार वर्ग में नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक व 84 किलो से अधिक भार वर्ग में मिताली श्रीमाली ने स्वर्ण पदक जीता l
सब- जूनियर लड़कियों के वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानवी सेन ने स्वर्ण पदक, 47 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक व हंशिका कामोया ने रजत पदक जीता l 52 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने स्वर्ण पदक, 57 किलोग्राम भार वर्ग में अपेक्षा पवार ने स्वर्ण पदक जीता 84 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया सिंह ने स्वर्ण पदक जीता l
वही मास्टर पुरुष वर्ग में 66 किलो भार वर्ग में चमन लाल गमेती ने स्वर्ण, 74 किलो मास्टर टू वर्ग में सोहन नलवाया ने स्वर्ण पदक, 74 किलो मास्टर थ्री में अब्दुल हफीज ने स्वर्ण, 74 किलो मास्टर फोर वर्ग में हरीश चावला ने स्वर्ण व 105 किलो भार वर्ग मास्टर टू में धीरेन्द सिंह ने स्वर्ण पदक जीता l मास्टर महिला वर्ग में 69 किलो भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक व 76 किलो भार वर्ग में प्राची खुबचंदानी ने स्वर्ण पदक जीता l
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद एवं साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश साहू थे, समारोह की अध्यक्षता राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने की, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लोकेश पंचोली, समाजसेवी दिनेश दशोरा व जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव कमलेश शर्मा थे l कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी ने किया व अतिथियों का स्वागत राजकुमारी यादव ने किया l