शूटिंग में उदयपुर के दो खिलाडियों ने किया शानदार प्रदर्शन
उदयपुर के दो शूटर मोहित सिंह शेखावत और सुदीक्षा सिंह देवड़ा ने राज्य राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किये है.
दोनों खिलाडियों ने जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में 12 अगस्त से चल रहे 20वी राज्य राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया एवं विभिन्न केटेगरी में मैडल जीते.
महाराणा प्रताप खेलगाँव की शूटिंग कोच आकांक्षा कानावत ने बताया कि 50 मीटर थ्री पोज़ीशन राइफल में मोहित सिंह शेखावत ने रजत पदक जीता वहीँ सुदीक्षा सिंह देवड़ा ने 50 मीटर प्रोन राइफ़ल जूनियर महिला वर्ग में रजत और 50 मीटर थ्री पज़िशन में भी रजत पदक जीत दो पदक अपने नाम किए.
मोहित सिंह शेखावत एवं सुदीक्षा सिंह देवडा महाराणा प्रताप खेलगांव शूटिंग रेंज में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है.
इस उपलब्धि के लिए खेल अधिकारी ललीत सिंह झाला, खेलगांव के सभी खेल प्रशिक्षको महेश पालीवाल (स्विमिंग) नरपत सिंह चुण्डावत (बॉक्सिंग) इत्यादि ने खिलाड़ियों के पदक जीतने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बधाई दी.