राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक: प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ी अभी से उतरे मैदान में
उदयपुर 21 अगस्त। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में चल रही है। गाँव-गाँव खेलों को लेकर अलख जग रही है और खिलाड़ी मैदान में अभी से ही पूरे उत्साह के साथ तैयारी के लिए उतर गए हैं। हर गाँव की टीम अव्वल आने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हुए मैदानों में प्रैक्टिस कर रही है।
जिला कलक्टर कर रहे निरंतर मॉनिटरिंग
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में प्रशासन भी खिलाड़ियों द्वारा मिल रहे इस रेस्पॉन्स से बेहद उत्साहित है और राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन को लेकर दिन-रात एक कर रहा है। इसके लिए जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर गठित समितियाँ भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं एवं निरंतर राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। जिला कलक्टर निरंतर तैयारियों की मॉनिटरिंग एवं समीक्षा कर रहे हैं।
2 लाख से अधिक पंजीयन से प्रशासन में उत्साह
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि जिले के 20 ब्लॉकस की 652 ग्राम पंचायतों के 2523 गांवों के कुल कुल 2 लाख 1 हजार 454 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। इन खिलाड़ियों की 11263 टीमों का गठन सम्पन्न किया जा चुका है। कबड्डी के लिए सर्वाधिक 82059 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ है।
तैयारियां देखने गांवों में पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर ताराचंद मीणा मावली के लादानी ग्राम पंचायत में तैयारियां देखने पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने देखा की खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और अभ्यास सत्र में भाग लेकर प्रोत्साहित किया।
सीएसआर से 600 हॉकी स्टिक खरीदी
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर भी नवाचार किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सीएसआर से 600 हॉकी स्टिक और सिंथेटिक टर्फ बॉल्स प्राप्त की हैं। इसके अलावा हाल ही में खिलाड़ियों को उचित मंच उपलब्ध कराने के लिए जिले में 80 नए खेल मैदान विकसित किए गए हैं। इससे खिलाड़ियों में भी उत्साह बना हुआ है।
छह खेलों में होंगी प्रतियोगिताएं
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं हॉकी (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों का आयोजन होगा।
29 अगस्त से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ
प्रदेशभर में 29 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत स्तर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन चार दिनों तक होगा। इसके बाद 12 सितंबर 2022 से चार दिवस तक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं, 22 सितंबर 2022 से चार दिवस तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं और 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2022 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।