कोरोना के बाद झीलों की नगरी में फिर से दिखेगा जादू का रोमांच

 कोरोना के बाद झीलों की नगरी में फिर से दिखेगा जादू का रोमांच

कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के दो वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद झीलों की नगरी में फिर से मनोरंजन एवं कला का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। अपनी जादूई कला से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बना चुकी मेवाड़ की बेटी जादूगर आंचल का शो का शुभारंभ 18 मई को सूचना केन्द्र के मुक्ता काशी रंगमंच पर सायं 7.30 बजे होगा।

शुभारंभ अवसर पर ं जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं उदयपुर के महापौर गोविन्द सिंह टांक सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक इस शो में शिरकत करेंगे। संस्था के निदेशक गिरधारी कुमावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर जादूगर आंचल ने पिछले 24 सालों में देश-विदेश में करीब 12500 से ज्यादा शो देकर लाखों लोगों का स्वस्थ मनोरंजन किया है।

लगभग एक महीने तक चलने वाले इस शो में प्रतिदिन 1 शो सायं. 7.30 बजे एवं शनिवार – रविवार को दो शो सायंकाल 5 बजे एवं 7.30 बजे होगें। लेकसिटी प्रेसक्लब में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जादूगर आंचल ने बताया कि इस बार शहर वासियों को अनेक नए एवं मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।

Related post