नॉर्थ जोन फ्रेंच बॉक्सिंग में उदयपुर के 4 खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मेडल
स्वात एसोसिएशन इंडिया के तत्वधान में स्वात एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा नॉर्थ जॉन स्वात (फ्रेंच किक बॉक्सिंग) चैंपियनशिप 2023 का आयोजन सेक्टर 42 में स्थित स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स के बॉक्सिंग रिंग हॉल किया गया.
प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार वर्ग में जीत हासिल की जिसमे हिशिता जैन, अंजना वैष्णव, निश्चय गहलोत, हेतार्थ जैन ने गोल्ड मेडल व कुणाल सिंह ने सिल्वर मेडल जीता. कुणाल सिंह को भविष्य का श्रेष्ठ स्वात खिलाड़ी घोषित किया गया
स्वात एसोसिएशन उदयपुर की रुक्मणि लोहार ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तरी भारत के लगभग 150 खिलाड़ियों ने शिरकत की जिसमे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर राज्य की टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सरदार परमिंदर सिंह गोल्डी ( चेयरमैन पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड पंजाब सरकार) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।