सेंट्रल पब्लिक स्कूल में एन सी सी की ए सर्टीफिकेट परीक्षा आयोजित

 सेंट्रल पब्लिक स्कूल में एन सी सी की ए सर्टीफिकेट परीक्षा आयोजित

न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “5 राज गल्र्स बटालियन एन सी सी“ द्वारा ‘ए’ सर्टीफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमे 123 गल्र्स कैडेट ने भाग लिया।

परीक्षा का निर्देशन कमान अधिकारी कर्नल राजेश कुमार व प्रशासनिक अधिकारी मेजर छाया कोरवाल द्वारा किया गया। परीक्षा लिखित व प्रायोगिक दो चरण मंे हुई। प्रायोगिक परीक्षा फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, ड्रिल, मेप रीडिंग और वेपन्स विषयों पर ली गई। सेंट्रल पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन अलका शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए इस गतिविधि को एक महत्वपूर्ण गतिविधि बताया। ए.एन.ओ. ममता पालीवाल के दिशा निर्देश में यह परीक्षा संपन्न हुई। सीपीएस में यह गतिविधि पिछले 3 सत्रों से नियमित रूप से संचालित की जा रही है।

यहाँ सप्ताह में दो बार एनसीसी कैडेट्स की कक्षाएँ ली जाती हैं एवं लिखित एवं प्रायोगिक पाठ्यक्रम नियमित रूप से पूर्ण करवाया जाता है। उदयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स आज परीक्षा के लिए सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एकत्र हुए एवं परीक्षा के लिखित एवं प्रायोगिक चरण संपूर्ण किए। एनसीसी कैडेट्स को इस परीक्षा से पूर्व 2 वर्षों का प्रशिक्षण दिया जाता है उसके बाद ही वे इस परीक्षा की पात्रता हासिल करते हैं।

प्राचार्या पूनम राठौड़ ने सभी कैडेट्स एवं उनके साथ आए प्रशिक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए इस गतिविधि के सफल संचालन के लिए बधाई दी ।

Related post