उदयपुर के होटल व्यवसायी की अमेरिका में हत्या

अमेरिका में रह रहे उदयपुर के होटल व्यवसायी बंशीलाल साहू की हत्या कर दी गई है. साहू कुछ समय से मेडफोर्ड ऑरेगन में अपनी बेटी के यहाँ रह रहे थे.

जानकारी के अनुसा बंशीलाल साहू अपनी बेटी नीलू बंदवाल के साथ मेडफोर्ड ऑरेगन में रह रहे थे, नीलू बंदवाल का वहां एक होटल है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार सुबह 3 बजे बंशीलाल एवं उनकी पत्नी पर अज्ञात लुटेरों ने हमला किया, जिसमे बंशीलाल को अंदरूनी चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गयी वही उनकी पत्नी कंचन देवी भी घायल हो गई.

बंशीलाल साहू का उदयपुर में शास्त्री सर्कल पर काका पैलेस के नाम से हॉटल है.

बंशीलाल कोरोना काल के पहले अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गए थे, तब से वही रह रहे थे.

Related post