फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर से तांबा एवं लोहा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

 फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर से तांबा एवं लोहा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

हिरण मगरी थाना पुलिस ने रिको स्थित फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर से तांबा एवं लोहा चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार 20 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज की गई थी कि कुछ अज्ञात लोगो ने भामाशाह इण्डस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में घुस कर मशीनरी इलैक्ट्रिकल पैनल, केवी केबल तथा ट्रान्सफार्मर के पाट्र्स चुराए, जब चौकीदार ने रोकने का प्रयास किया तो और लोगो को बुला कर पथराव किया जिससे दो लोगो को चोटे आई.

हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर द्वारा टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश की गई. जिसपर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 01. गंगाराम निवासी स्वरूपपुरा पोस्ट लोफडा, मावली, उदयपुर, हाल किरायेदार नेपाली मोहल्ला मठ पुरोहितो की मादडी, प्रतापनगर, 02. किषन उर्फ कालू निवासी बजाजनगर सिमेन्ट फैक्ट्री के सामने, डबोक, उदयपुर, 03. राजु निवासी बजाजनगर सीमेन्ट फैक्ट्री के सामने, डबोक, 04. भैरू व 05. कमलनाथ निवासी चुंगीनाके के पास पीपरडा, राजनगर, राजसमन्द, हाल किरायेदार डांग चैराया उमरडा, हिरणमगरी, उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ की गयी जिसमें उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के प्रकरणो में चालानशुदा रहे है।

टीमः- कृष्णगोपालसिंह स.उ.नि., रामजीलाल कानि, किरण, रामवतार व साईबर सेल से लोकेश रायकवाल कानि।

विशेष भूमिकाः- रामजीलाल थाना हिरणमगरी एवं साईबर सेल से लोकेश रायकवाल.

Related post