स्वदेश लौटने पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू का भव्य स्वागत
तुर्की के इस्तांबुल शहर में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित हुई एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण और रजत पदक सहित कुल 10 पदक जीतकर उदयपुर लौटने पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू का आज डबोक एयरपोर्ट से लेकर लव कुश इंदौर स्टेडियम मैं भव्य स्वागत किया गया l
यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि एयरपोर्ट पर राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव विनोद साहू, जिला संघ के चेयरमैन कमलेश शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र व्यास में उनका स्वागत किया फिर उन्हें फतेह स्कूल लाया गया है जहां पर चेंबर ऑफ कॉमर्स, तैलिक साहू समाज, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित शहर के कई नागरिकों ने उनका स्वागत किया, बापू बाजार व्यापार संघ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.
लव कुश इंदौर स्टेडियम पर उनका राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया. साथ ही परिवार की ओर से भी उनका उनकी माता सावित्री साहू उनकी बहन रोनिका साहू ने आरती उतार कर उनका स्वागत सत्कार किया l
स्वागत के पश्चात गौरव साहू ने तुर्की के अपने स्मरण सुनाते हुए एशियन पावरलिफ्टिंग में उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के बारे में सब जूनियर जूनियर खिलाड़ियों को बताया कि किस तरह उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में ओवर आल 4 पदक सहित कुल 10 पदक जीते l