कराटे में उदयपुर के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक


नेपाल के पोखरा में आयोजित हुए इंटरनेशनल यूथ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उदयपुर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
मार्कोस मार्शलआर्ट एकेडमी के मीडिया प्रभारी मुकुल शर्मा ने बताया कि दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स के तत्वाधान में नेपाल के पोखरा में आयोजित छठे इंटरनेशनल यूथ गेम्स 2023 में कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न भार व आयु वर्ग में क्रमश हिशिता जैन, अंजना वैष्णव, सुहानी सोनी, हर्ष शर्मा, नयन पंडवाला, कार्तिक सोनी ने गोल्ड मेडल जीते. वहीँ निश्चय गहलोत, कुणाल सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
मुकुल शर्मा ने बताया कि खिलाडियों ने बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, नेपाल के खिलाड़ियों को परास्त किया. सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता रेंशी मांगीलाल सालवी द्वारा दिया गया उदयपुर लौटने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया.